शारीरिक समस्याओं को दूर कर देता है यह फूल

शारीरिक समस्याओं को दूर कर देता है यह फूल

डेस्क -रास्ता चलते आप को हर जगह नीम हकीमों की दुकान मिल जाएगी जो गुप्त रोगों का इलाज करने का दावा करते हुए अपनी दुकान चला रहे हैं और लोग भी इन लोगों के चक्कर मे पड़ कर पैसे तो गवां ही रहे हैं साथ ही स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं । यही नही बड़े बड़े शहरों में गुप्त रोग क्लिनिक के नाम पर डॉक्टरों द्वारा भी एक -एक मरीज से लाखों वसूल रहे हैं क्योंकि यहां वही लोग काटे हैं जिनके पास सबकुछ है बस यौन संतुष्टि नही और यहीं से शुरू हो जाता है आर्थिक शोषण का सिलसिला ।

कितना अजीब है कि हम ऐसे देश मे रह रहे हैं जो जड़ी बूटियों का भंडार है और यहां ऐसी ऐसी चीजें भरी पड़ी हैं जिनमे अपार शक्ति है लेकिन जानकारी का अभाव ही परेशानियों को कम नही होने देता है ।

ऐसा ही एक पौधा है बरगद का जिसे हर कोई पहचानता है और जानता है लेकिन इसके फल के बारे में लोग नही जानते कि इसके क्या फायदे हैं ।

आज भी गाँव या शहर के बाहर सबसे बड़ा पेड़ बरगद का ही नजर आता है ।जिसजे फल गिरा करते हैं और सड़ा करते हैं । लेकिन इसका उपयोग सही तरीके से करने पर जानकारों का दावा है कि यह विश्व प्रसिद्ध वियाग्रा से भी ज्यादा असरदार तरीके से काम करता है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही होता है ।

बरगद के फल का लाभ लेने के लिए थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत होती है । पहले तो पेड़ में लगे लाल फल को तोडलायें और उसे सुखा लें । सुखाने के बाद इसे पत्थर वाले बर्तन में इसे पीसना है ध्यान देने की बात यह है कि इसे लोहे के बर्तन में कतई न पीसें और सूखने के बाद जब यह पावडर बन जाये तो
अब इस पाउडर में इसी के तोल के बराबर पीसी हुई मिश्री मिला लें।अब इस पीसी हुई मिश्री और बारगद के फल के पाउडर को मिट्टी के बर्तन में सुरक्षित रखें।अब हर रोज सुबह-शाम दूध के साथ एक-एक चम्मच इस पाउडर मिश्रण को खाएं।इससे शीघ्र पतन की समस्या ठीक हो जाएगी और काम शक्ति की इच्छा प्रबल हो जाएगी जिससे इंसान वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद उठा पाएगा।

Share this story