शादी के पहले इस बारे में सबसे ज्यादा सोचती हैं लड़कियां

शादी के पहले इस बारे में सबसे ज्यादा सोचती हैं लड़कियां

डेस्क -किसी भी लड़की के लिए सबसे बड़ा फैसला उसकी शादी और उसी के बाद उसकी दुनिया मे जो तेजी से जो कुछ भी होने जा रहा है उसको सोच कर भी उसे डर लगने लगता है ।जिसके बारे में सोच -सोच कर भी उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं खास कर उस समय जब उसकी शादी ऐसे परिवार में होने जा रही है जिनके बारे में में वह बहुत नही जानती है ।


सामाजिक बदलाव
सबसे बड़ा बदलाव जो होता है वो ससुराल जाने के बाद लड़की के सोशल स्ट्रक्चर में आ जाता है जो लड़की शादी के पहले बिंदास होकर अपनी बात कहती रही है उसे अब बताया जाता है कि ससुराल में जाने के बाद हर बात का सोच समझ कर जवाब देना होगा । अपने घर मे जो हर छोटी मोटी बात के लिए जिद करती थी या बिंदास तरीके से कहती थी वह अब सोच समझ कर कहना होगा इस बारे में भी लड़की चिंता में रहती है । साथ ही उसे इस बात का भी डर रहता है कि पति के साथ कैसा बर्ताव करेंगे ।

शारीरिक बदलाव
शादी के कुछ दिन पहले से ही और बाद में अचानक बड़ी तेजी से लड़कियों के शारीरिक बदलाव होते हैं और हार्मोनल चेंज के कारण व्यवहार भी बड़ी तेजी से बदलते हैं और यही सबसे बड़ा कारण होता है घबराहट का क्योंकि इसे ही लेकर बहुत कुछ सामंजस्य बनाना पड़ता है ।

शादी के बाद लड़कियों की सोच में भी परिवर्तन आ जाता है जो लड़की अपने माँ बाप के घर रहते हुए पैसों के बारे में संजीदा नही होती थी उसे अब यह भी सोचना होता है कि पैसों को बचाकर रखना है जिससे वह आगे गृहस्थी बनाने में काम आ सके ।

Share this story