खतरनाक मुहाने पर पंहुचा प्रदूषण गैस चैंबर में रह रहे हैं लोग

खतरनाक मुहाने पर पंहुचा प्रदूषण गैस चैंबर में रह रहे हैं लोग

नई दिल्ली - आड इवन नंबर की गाड़ियाँ ,पटाखों पर बैन पराली जलाने पर बैन इस पर लोगों की नाराजगी लेकिन अब उसी का परिणाम यह है की लोग अब गैस चम्बर में रहने को मजबूर हैं प्रदूषण इतने खतरनाक स्तर पर पहुच चुका है की हाईकोर्ट और एनजीटी को इस मामले में आगे आना पड़ रहा है |

  • दिल्ली सरकार ने पार्किंग शुल्क चार गुना बढ़ा दिया है |
  • एनजीटी ने कहा है 15 साल पुरानी गाड़ियाँ दिल्ली में न आयें |
  • एनसीआर में प्रदुषण को रोकने के लिए एनजी टी और हाईकोर्ट ने दिए निर्देश |
  • पर्यावरण मंत्रालय और प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड इस मामले में तत्काल कदम उठाये |
  • प्रदुषण रोकने के लिए कृतिम बारिश पर विचार करें |
  • 10 साल पुरानी गाड़ियों के दिल्ली आने पर रोक लगनी चाहिए कहा एनजीटी ने |
  • मेट्रो के फेरे को बढ़ा कर 180 किया गया |
  • यह सारी कवायद केवल इसलिए की जा रही है कि प्रदुषण पर लगाम लग सके |

Share this story