आखिरकार बसपा की बात को मान ही लिया भाजपा ने

आखिरकार बसपा की बात को मान ही लिया भाजपा ने

लखनऊ -सरकारी डायरी गेरुआ अस्पताल का हैंडवाश गेरुआ , मुख्यमंत्री कार्यालय गेरुआ सरकारी बसें गेरुआ और भी कुछ गेरुआ होता कि इसके पहले ही यूपी की सरकार ने यूपी पुलिस का रंग नीला करके सभी को चौंका दिया ।


यूपी पुलिस के ट्रेफिक सिपाहियों की फिर से बदल दी जायेगी वर्दी अब फिर से नीली पेंट और सफेद शर्ट पहनेंगी ट्रैफिक पुलिस। डीजीपी ने आज जारी किए आदेश 1 दिसंबर से सभी को मिल जायेगी नई वर्दी आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में नीली पेंट और सफेद शर्ट की ट्रैफिक पुलिस मायावती के शासनकाल में काफी प्रचलित हुई थी BSP ने जब ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों की वर्दी बदली थी तो सभी दलों ने इसका विरोध किया था परंतु अब BJP खुद उसी नीली वर्दी को पूरे प्रदेश के ट्रैफिक कर्मचारियों को पहनाने की तैयारी में है हालांकि अभी तक वर्दी भत्ते के रूप में 2250 रुपए की धनराशि भुगतान की जाती थी जिस में कोई बदलाव नहीं किया गया है

बीजेपी मुख्यालय वर्दी बदलने के आदेश को नीचे के कर्मचारियों द्वारा मांग करने के बाद दीया गया आदेश बता रही है यूपी डीजीपी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस प्रस्ताव को आज पारित कर दिया गया जिस के आदेश 1 दिसंबर 2017 से पूरी तरह लागू हो जाएंगे

Share this story