केरल की इस औरत के साथ नोटबंदी ने सबसे ज़्यादा बुरा किया था

केरल की इस औरत के साथ नोटबंदी ने सबसे ज़्यादा बुरा किया था

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)केरल में एक ज़िला है अर्नाकुल. इस जिले के एक गांव में एक औरत रहती थी. नाम था सतीबाई. केरल के पशु चिकित्सा विभाग में नौकरी करती थीं. 20 साल पहले रिटायर हो चुकी थीं. अब वो 76 साल की बुज़ुर्ग महिला थीं. पेंशन आती थी और बैंक से जाकर ज़रूरत के पैसे निकाल लाती थीं.द न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक जब सतीबाई अपनी नौकरी से रिटायर हुई थीं तो उन्हें 10 लाख रुपए मिले थे. जिसमें से उनके पास 4 लाख रुपए बचे थे. और वो घर में ही रखे थे. साल 2017 में ही जनवरी के आखिरी वीक में वो घर से बाहर निकलीं. परचून की दुकान से कुछ सामान लेने के लिए. हाथ में 500 का नोट था. उन्होंने सामान खरीदा. दुकानदार ने 500 का नोट लेने से मना कर दिया. कहा अब ये नोट नहीं चलते. नया नोट दो. ये सुनकर सतीबाई भौंचक रह गईं.वो दुकानदार से बहस करने लगीं. इसके बाद वो दूसरी दुकानों पर गईं. नोट वहां भी नहीं चला. ये जानकर सतीबाई परेशान हो गईं. परेशान होने की वजह थी उनके घर में पड़े 4 लाख रुपए.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story