प्रेगनेंसी के दौरान अब महिला यूँ रोक सकती है उल्टिया

प्रेगनेंसी के दौरान अब महिला यूँ रोक सकती है उल्टिया

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)गर्भावस्था में उल्ट‍ियां होना एक स्वभाविक बात है. इस दौरान महिला में आंतरिक रूप से और बाहरी तौर पर कई तरह के बदलाव होते हैं. हॉर्मोनल बदलावों के चलते जी मिचलाना और उल्टी होने जैसी समस्याएं हो जाती हैं. नौ महीने के गर्भकाल में महिला को ऐसी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.उल्टी होना गर्भावस्था के प्रारंभि‍क चरण की पहचान है. गर्भकाल के पहले तिमाही में उल्टी होना जी मिचलाना और मॉर्निंग सिकनेस होना आम बात है. अगर आपकी उल्टी सामान्य है तो घबराने की कोई बात नहीं लेकिन अगर आपको बहुत अधिक उल्टी हो रही है तो तुरंत सतर्क हो जाइए. हालांकि आप चाहें तो इन घरेलू उपायों को भी आजमा सकती हैं.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story