पानी की कमी को दूर करेगे सर्दियों में ये चीज

पानी की कमी को दूर करेगे सर्दियों में ये चीज

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी).....सर्दियों में कम प्यास लगती है पूरे दिन में 4 5 बार पानी पीना भी काफी लगता है इसके चलते शरीर में पानी की कमी हो जाती है अगर आप पानी पीना भूल जाते हैं तो कई ऐसी चीज़ें है जिन्हें खाकर आप काफी हद तक पानी की कमी के दूर कर पाएंगे

पालक


हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक सबसे बैस्ट है इसमें प्रोटीन विटामिन आयरन के अलावा और भी बहुत से तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं सब्जियों के साथ पालक का सूप पीने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है पालक को आप सब्जी के रूप में भी खा सकते है

ब्रोकली

भले ही ब्रोकली खाने में बेस्वाद लगे लेकिन इसमें 89 प्रतिशत पानी का मात्रा होती है इसके अलावा उसमें अन्य बहुत पोषक तत्व मौजूद होते है इसलिए इसे उबाल कर खाएं शरीर को काफी मात्रा में पानी मिलेगा

दही

सर्दियों में आप सुबह ब्रेकफास्ट व लंच के समय आप दही का सेवन कर सकते है इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूती देता है इसमें पानी के 85 प्रतिशत अवयव होते हैं सुबह के नाश्ते में दही और लस्सी का सेवन करने से पानी की कमी पूरी हो जाती है

Image result for पानी की कमी को दूर करेगे सर्दियों में ये चीज hd pic

देखे आगे की स्लाइड

Share this story