अब मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के चलते आर्मी में कुत्ते भी होंगे मेड इन इंडिया की तर्ज में

अब मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट के चलते आर्मी में कुत्ते भी होंगे मेड इन इंडिया की तर्ज में

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)लगता है सरकार की नज़र मार्केट के बाद अब सेना पर भी पड़ गई है. तभी वहां भी स्वदेशी की सुगबुगाहट होने लगी है. जोक को भूल जाइए और ख़बर सुनिए कि इंडियन आर्मी अब अपने डॉग स्क्वॉड में देसी कुत्ते को शामिल करने जा रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है. अब तक सेना में सिर्फ विदेशी कुत्तों का इस्तेमाल होता आया है. जिस देसी प्रजाति का चयन हुआ है वो है मुधोल हाउंड. मेरठ में सेना के रिमाउंट एंड वेटरनेरी कोर (RVC) सेंटर ने देसी नस्ल के छह मुधोल शिकारी कुत्तों की ट्रेनिंग को तकरीबन पूरा कर लिया है. उन्हें इस साल के आखिर तक सेना में शामिल कर लिया जाएगा. इन शिकारी कुत्तों की पहली तैनाती जम्मू और कश्मीर में किए जाने की संभावना है.

देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story