आधार card के अगर फायदे है तो नुक्सान भी है

आधार card के अगर फायदे है तो नुक्सान भी है

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)यूपीए के समय शुरु हुई आधार की यात्रा बहुत उतार चढ़ाव भरी रही है. जब योजना आई तो ऐसा लगा कि शायद यही एक रास्ता है जिससे भ्रष्टाचार का समूल नाश हो सकता है. हम युवा लोग वैसे भी तकनीक आधारित चीजों से जल्दी ही जुड़ाव महसूस करने लगते हैं. हम हर बार ज्यादा उम्मीद से भरे हुए इन नई कवायदों पर भरोसा करते हैं. आधार भी कुछ ऐसा ही था. आज आधार को लेकर एक दूसरा नजरिया भी पनपा है जिससे निजता की बहस आगे बढ़ रही ह. वहीं सरकार और आधार समर्थकों का दावा है कि आधार की वजह से सरकार ने योजनाओं में रिसाव बंद करके हजारों करोड़ रुपये बचाए
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story