प्रद्यम्न मर्डर केस ,सीबीआई नहीं करेगी अशोक के बेल का विरोध

प्रद्यम्न मर्डर केस ,सीबीआई नहीं करेगी अशोक के बेल का विरोध

नई दिल्ली - रायन इंटर नेशनल स्कूल के मासूम बच्चे प्रदुम्न मर्डर केस में गुरुग्राम सेशन कोर्ट में आज सुनवाई होनी है जिसमे सीबीआई ने कहा है की इस मामले में पकडे गए ड्राइवर अशोक के बेल का वह विरोध नहीं करेगी | स्कूल के बस ड्राइवर अशोक को प्रदुम्न मर्डर केस में पहले पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था | लेकिन सीबीआई के हाथ में केस आने के बाद मामला पूरी तरह से पलट गया और प्रद्युम्न मर्डर में स्कूल के एक बच्चे को ही आरोपी बनाया गया | इसके बाद गुरुग्राम पुलिस की थ्योरी पूरी तरह से पलट गई |

गुरुग्राम के सेशन कोर्ट में इस मामले में दो बजे सुनवाई होनी है और बताया जा रहा है की इस मामले अशोक के बेल के लिए सीबीआई विरोध नहीं करेगी |अशोक की गिरफ्तारी पहले से ही सवालों के घेरे में थी यहाँ तक की प्रद्युम्न के पिता ने भी अशोक की गिरफ्तारी पर इस मामले में पुलिस की थ्योरी पर विश्वाश व्यक्त नहीं किया था |

Share this story