इस तरह से प्रदूषण रोकेगी योगी सरकार

इस तरह से प्रदूषण रोकेगी योगी सरकार

लखनऊ -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के सम्बन्ध में बैठक की शहरी क्षेत्रों में कूड़ा जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने के नगर निगम को निर्देश सड़कों पर वाहनों से उड़ने वाली धूल-मिट्टी से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड के टैंकरों से पानी का छिड़काव करवाया जाए.

  • ट्रैफिक का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए,
  • ताकि जाम न लगे और वाहन प्रदूषण कम हो
  • वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि अपशिष्ट को जलाने से रोकने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाए और किसानों व जनता में इसके प्रति जागरूकता लायी जाएकृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि अपशिष्ट को जलाने से रोकने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया जाए.
  • लखनऊ में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आई0आई0टी0 कानपुर की मदद से कृत्रिम बरसात के लिए नई तकनीक को सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाए।
  • एफ0एम0 तथा कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से कूड़ा, कृषि अपशिष्ट न जलाने तथा वाहन प्रदूषण को रोकने के सम्बन्ध में 15 जनवरी, 2018 तक एक जागरूकता अभियान चलाया जाए

Share this story