चेयरमैन प्रत्याशी के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

चेयरमैन प्रत्याशी के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

बाराबंकी-नगर पालिका चेयरमैन पद की उम्मीदवार शशि श्रीवास्तव के पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के विरुद्ध आचार संहिता उलंघन और समाज मे भय व्याप्त करने के विरुद्ध मुकदमा कायम करने का प्रार्थना पत्र दिया गया है ।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सुमित्रा लाज में सोमवार दिनाक 13 नवंबर को आचार सहिंता का उल्लघन कर मुस्लिमों वोटर्स को मंच से खुलेआम धमकी दिया है ।सेव वक़्फ़ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट और वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान मुस्तफ़ा ने शहर कोतवाली,पुलिस कप्तान,पुलिस महानिरीक्षक,डीआई जी,जिलाधिकारी, चुनाव आयुक्त,को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की हैं,

पत्र में कहा गया हैं कि लाला रंजीत बहादुर ने कहा- "मैं वोटों भीख नहीं मांग रहा हूं, आपको बीजेपी को वोट देना होगा। अगर मुस्लिमों ने वोट नहीं दिया, तो बीजेपी की सरकार में उन्हें कई परेशानियां उठानी पड़ेगी। उनकी मदद सपा भी नहीं कर पाएगी।

रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा, " यहां पर बीजेपी की सरकार, सपा की नहीं। अब तुम यहां डीएम या एसपी से अपना काम नहीं करा सकते हो। यहां पर तुम्हारा कोई भी नेता तुम्हारी मदद नहीं कर सकता है।सड़क, खड़ंजा, नाली यह नगर पालिका का काम है।अगर वोट नहीं दिया, तो कई परेशानियां तुम्हारे ऊपर आ सकती हैं। आज तुम्हारा भाजपा के आलावा तुम्हारा कोई भी दल हितैषी नहीं है। मैं मुस्लिमों से कहना चाहता हूं, वोट देंगे तो सुखी रहेंगे।"

पत्र में आगे कहा हैं कि लाला रंजीत के बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी जी की बेहतरीन सरकार को बदनाम करने की मंशा से नगर पालिका चुनाव में इस तरह के बयान tv चैंनलों में आने के बाद मुस्लिमो में खौफ और दहशत उत्तेजना फैल गयी हैं,हालात नाज़ुक हो गए हैं।कई घरों में बच्चे और महिलाएं रात में खौफ से सोये नही हैं।

इस लिए पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए 7 CLA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराकर,कार्रवाई करने की मांग की गई है ।

Share this story