यूपी की कुपोषण और गन्दगी को दूर करने में मदद करेंगे बिल गेट्स

यूपी की कुपोषण और गन्दगी को दूर करने में मदद करेंगे बिल गेट्स
लखनऊ - बिल गेट्स फौन्डेशन उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करेगा | किसनों को जहाँ मैपिंग के जरिये कृषि के क्षेत्र में नै तकनीकी का विकास करने के लिए ह्जग्रुक किया जाएगा वही आगनवाडी की दशा भी सुधारी जाएगी | बिल गेट्स उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले | मुख्यमंत्री ने बिल गेट्स का स्वागत किया और जानलेवा बीमारी जेई और ए ई को रोके जाने के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने बिल गेट्स को जानकारी दी और कहा की बीआरडी मेडिकल कालेज के जरिए प्रदेश में इस बीमारी से निबटने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं |
बिल गेट्स ने कहा की मुनिस्पिल कचरे के निस्तारण और सीवेज के निस्तारण के लिए फ़ौंडेशन के पास में अच्छी जानकारी है और उत्तर प्रदेश में भी इस मामले में काम किये जाने की इच्छा जताई |
बिल गेट्स ने कहा की टीबी के रोकथाम के लिए भी काम किये जाने की जरुरत है साथ ही किसानों के लिए भी नए तकनीकी की जानकारी देने के साथ ही उन्हें जागरूक करने के लिए फौन्डेशन के साथ काम किये जाने का भी उत्तर प्रदेश सरकार के साथ काम किये जाने की भी अपनी इच्छा जताई |

Share this story