क्या आपको पता है कि बॉल पेन के ढक्कन में छेद क्यों होता है

क्या आपको पता है कि बॉल पेन के ढक्कन में छेद क्यों होता है

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)हर चीज का अपना एक डिजाइन होता है. डिजाइन तय होता है जरूरत से. कुछ बेमतलब नहीं होता. अब जैसे बोतल होती है. पानी वाली बोतल. ऊपर ढक्कन नीचे बोतल. पीना हो तो ढक्कन खोलकर पी लो. फिर बंद कर दो. पानी बाहर नहीं गिरेगा. ऐसे ही हर चीज का अपना एक डिजाइन होता है.कई चीजें बड़ी विचित्र होती हैं मगर. उनको देखकर समझ ही नहीं आता कि उसकी क्या जरूरत पड़ती होगी. मसलन, बॉल पेन के ऊपर लगे कैप में बना छेद. ज्यादातर बॉल पेन के डिजाइन में ये बात कॉमन होती है. आपने कभी सोचा है कि ये छेद होता क्यों है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story