नीट एन्ड क्लीन मंत्री के कलंकित अधिकारी

नीट एन्ड क्लीन मंत्री के कलंकित अधिकारी

गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव )-यह इस जिले का दुर्भाग्य है इसे देश के सबसे गंदे जिले का तमगा मिला हुआ है । नकल माफियाओं के मकड़जाल में फंसा है यह जिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव में इस जिले की पहचान बताते हैं कि यहां ठेके पर नकेल होता है । इसे दुर्भाग्य ही कहा जायेगा जहां के नेता इतने कमजोर हैं कि भ्रस्ट अधिकारी गोण्डा आ जाता है तो जाने का नाम नही लेता है । पैसे का इतना जोर रहता है कि यहां अधिकारी प्रशासन पर भारी पड़ता है ।

जिस नकल माफियाओं की कमर आशुतोष निरंजन के जिलाधिकारी रहते हुए तोड़ दी गई थी वही अब फिर से दुगनी मजबूती के साथ खड़ा है और प्रशासन अबकी मूक दर्शक बना खड़ा है शिक्षा विभाग एक मंडी की तरह से अपना अपना पद कद और और व्व सब कुछ बेच चुका है जिसके लिए आदमी कमाता है ।

गोण्डा में इस समय वही राम खेलावन वर्मा डीआईओएस हैं जिनकी तत्कालीन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के समय कार्यशैली विवादित होने के बाद हटाया गया था. लेकिन यह राम खेलावन बड़े खिलाड़ी निकले और फिर से गोण्डा में तैनाती पा ली इनकी तैनाती इस मंत्रालय की व्यवस्था और सीधे सरकार के दावों के मखौल उड़ा रहा है । एक बार फिर से दुकान सजी हैं शिक्षा का मजाक बनने को तैयार है लेकिन योगी सरकार द्वारा जबरन रिटायर किये जा रहे दागियों के मुहिम के इस तरह के अधिकारी चुनौती बन खड़े हुए हैं । अपने कम समय के ही कार्यकाल में प्रशासन के लिए सरदर्द बने इस अधिकारी ने अपने तिकड़म के बल पर फिर से गोण्डा में उस समय पदार्पण कर लिया जब नस्कल का व्यापार फलने फूलने वाला था और अब फसल काटने की बारी है ।

यह स्थिति तब है जब इस विभाग के मंत्री को नीट और क्लीन इमेज का माना जाता है लेकिन उसी विभाग को कलंकित करने में उन्ही के अधिकारी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं ।
दागियों को पोस्टिंग दी जा रही है और ईमानदार और तेज तर्रार अधिकारियों को महत्वहीन पदों पर भेज जा रहा है । अब सवाल यह है कि क्या "चाल चरित्र और चेहरा" केवल दिखावा है या फिर यही असली 'चाल' है ।

गोण्डा में स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि पिछली बार जिस विद्यालयों को प्रशासन द्वारा ब्लैकलिस्ट किया गया वह भी सेंटर पाने की दौड़ में है ।

शिक्षा विभाग के घालमेल का ब्यौरा

  • श्री श्याम लाल मिश्रा मेमोरियल इंटर कॉलेज महादेवा गोंडा विद्यालय में उपलब्ध फर्नीचर व आर्थिक संसाधन
    विद्यालय द्वारा दिया गया विवरण 300 जनपदकार्यालय द्वारा दिया गया विवरण 600
    फर्नीचर विद्यालय का विवरण 200
    जनपद कार्यालय का 600 के विद्यालय में वर्ष 2017 में गंभीर अनियमि ताा पाई गई परीक्षा दौरा हिंसात्मक घटनाओं का सच्चा दिलदार नगर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के प्रयासों में अवरोध उत्पन्न व्यवस्था की गई विद्यालय नहीं जनपद कार्यालय द्वारा नहीं जबकि पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के द्वारा उक्त विद्यालय को सीज किया गया था।
  • वर्ष 2017 में बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने की मुहिम के दौरान चलाई गई पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के द्वारा कड़ी निगरानी वह बड़े स्तर पर कार्रवाई के दौरान 21 कॉलेजों को चिन्हित कर काली सूची में डाले जाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें विधायक के काले स्त्री राम सिंह कन्या इंटर कॉलेज चौरी चौराहा संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर सदा स्वर्गीय गोकर्ण नाथ इंटर कालेज गिरीश रेवा सच्चिदानंद बाल ब्रहमचारी इंटर कॉलेज लकडी तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर रमाकांत शुक्ल स्वर्गीय संग्राम प्रिया प्राणपति शुक्ला इंटर कॉलेज इलाहाबाद श्याम बिहारी दास इंटर कालेज खोरमपुर रमाबाई आंबेडकर नगर पालिका इंटर कॉलेज सागरपुर GPS माध्यमिक विद्यालय अंधारी डाक्टर जयसिंह इंटर कॉलेज स्कूल बैरिया धाम स्मारक इंटर कॉलेज रामपुर गोपाल शंकर भवानी प्रसाद इंटर कॉलेज सुधाकर सिंह इंटर कॉलेज सिंह नगर श्री राम शंकर प्रसाद राम लाल इंटर कॉलेज औरैया न्यू इंडियन इंटर कॉलेज अलावल देवरिया श्याम लाल इंटर कॉलेज महादेवा हाथ में नकल विहीन परीक्षा कराने के प्रयासों में अवरोध उत्पन्न करना वह गंभीर अनिल पाई गई थी जिसमें न्यू इंडियन इंटर कॉलेज सोनबरसा अलावल देवरिया मैं 18 मार्च 2017 को FIR 5 व्यक्तियों के विरुद्ध किया गया था जिसमें प्राचार्य व अन्य एक मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे !
  • परन्तु इस बार भी उक्त विद्यालय काली सूची से बाहर है और विभागीय मानक पर खरा उतरते हुए परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया गया है।

Share this story