बच गई गोण्डा की पुलिस ,एक बार और शर्मसार होने से

गोण्डा -कहते हैं कभी -कभी बिल्ली के भाग से भी छींका फूट जाता है यही हुआ उस समय जब पेशी पर लाये गए कैदी ने भागने का प्रयास किया और उसकी खुद की चूक ने पुलिस को अपनी ही पीठ थपथपाने का मौका दे दिया । वरना लूट और मर्डर का खुलासा न कर पाने वाली पुलिस कैदी के भागने के बाद भी केवल बयान ही देती नजर आती । फिलहाल गोण्डा पुलिस के लिए राहत की खबर है नही तो एक साथ कई कैदी भी भाग सकते थे फिलहाल मर्डर और लूट का खुलासा न कर पाने वाली और बार डांसर के ऊपर नोट लुटाने वाली पुलिस को एक और मौका शर्मसार होने के अलावा कोई और चारा नही रहता ।

यू पी के गोण्डा जिले के न्यायालय परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आज पेशी पर आये हौंसलाबुंलन्द अपराधियों के बीच एक कैदी ने आज यहां पर लॉकअप तोड़कर भागने का प्रयास किया और लॉकअप के टॉयलेट की दीवार तोड़ी जहां से एक साथ आधा दर्जन से अधिक कैदी मौजूद थे दरअसल पृथ्वीनाथ नाम के एक क़ैदी ने टॉयलेट करने के बहाने टॉयलेट गया जहाँ टॉयलेट रूम के पिछली दीवार जहा से टॉयलेट निकलने का रास्ता बना था उस होल वाली दीवार का एक एक ईंट निकालने लगा काफी ईट निकालकर बड़ा होल कर लगभग भागने वाला ही था कि ईट की आवाज़ सुनकर बाहर खड़े पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाये गये कैदियों में से एक कैदी का फिल्मी स्टाईल में भागने का प्रयास करने से अचानक पूरे कमिश्नरी परिसर में हड़कम्प मच गया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पाँव फूल गये। आनन फानन में भागने का प्रयास कर रहे कैदी को सुरक्षा कर्मियों ने अपनी गिरफ्त में लिया और उसको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल इस कैदी के भागने का प्रयास कई सवाल खड़ा करता है मग़र इसके भागने में सफल न होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस जरूर ली है ।


मौके पर पहुचे सी ओ सिटी भरत लाल यादव ने बताया कि जब माननीय कोर्ट में कैदी को भेजने का कार्रवाई हो रही थी तभी 419,420 ,467,468 का मुज्लिम पृथ्वी नाथ थाना कोतवाली देहात का रहने वाला है पेशाब करने के बहाने गया और पेशाब कच्छ की छेद की दीवाल तोड भागने का प्रयास किया आवाज आने पर पुलिस ने पकड़ लिया ,कैदी भागने वाला ही था,इस संबंध में मुकदमा लिखा कर कार्रवाई की जा रही है।

Share this story