रोज-रोज नहाना है सेहत के लिए नुकसानदायक

रोज-रोज नहाना है सेहत के लिए नुकसानदायक

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)एकर रिसर्च के मुताबिक यदि आप रोज नहाते हैं तो ये आपके शरीर के लिए हानिकारक होता है. दरअसल रोज नहाना बीमार कर सकता है. यूटा यूनिवर्सिटी के जेनेटिक साइंस सेंटर के मुताबिक रोज नहाने से शरीर के ऊपर और अंदर मौजूद ह्यूमन माइक्रोबाइयोम वायरस और अन्य माइक्रोब्स नष्ट हो जाते हैं जो कि हमारी स्कीन के लिए बेहद जरूरी होते हैं. शरीर पर नैचरल तरीके से रहने वाले ये बैक्टीरिया त्वचा के लिए जरूरी होते हैं लेकिन नहाने के दौरान पानी लगने से ये निकल जाते हैं. यही नहीं हमारी स्कीन पर एक नैचरल ऑइल भी होता है जो नहाने के दौरान साबुन के इस्तेमाल से उतर जाता है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story