कॉफी पीने से टल सकता है मौत का खतरा

कॉफी पीने से टल सकता है मौत का खतरा

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)क्या आप लंबे समय तक जीना चाहते हैं. तो अपने कॉफी के कप को भर लें. एक अध्ययन के मुताबिक कैफीन के इस्तेमाल से क्रोनिक किडनी की बीमारी के मरीजों का भी जीवनकाल बढ़ सकता है.इस अध्ययन में बताया गया कि कैफीन और मृत्यों के कारणों के बीच एक संबंध है. जो लोग सबसे ज्यादा कॉफी पीते हैं उनके मरने का खतरा 24 फीसदी कम हो जाता है जबकि कम मात्रा में कॉफी पीनेवालों की भी मौत का खतरा 12 फीसदी तक टल जाता है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story