इस गैर जिम्मेदार लेखपाल को कौन बर्खास्त करेगा डीएम साहब

इस गैर जिम्मेदार लेखपाल को कौन बर्खास्त करेगा डीएम साहब

गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव )-एक तरफ जहां मुख्यमंत्री द्वारा भ्रस्ट और अपने को सरकार से ऊपर समझने वाले अधिकारी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराकर उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है ।वहीं एक गोण्डा का एक क्लास थ्री कर्मचारी लेखपाल मुख्यमंत्री की फ़ोटो को आपत्तिजनक रूप में क्रिएट कर के उस व्हाट्सएप ग्रुप में डालता है जिसमे जिले के मुखिया जिलाधिकारी भी जुड़े हुए हैं उनके द्वारा उस लेखपाल के बारे में पूछा भी जाता है कि यह "फैयाज कौन है " लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि डीएम की जानकारी में आने के बाद उस अदने से लेखपाल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई ।
क्या था मामला

जनपद गोण्डा की तहसील करनैलगंज में वर्तमान में तैनात लेखपाल फैय्याज खान ने वाट्सएप्प ग्रुप "तहसील करनैलगंज टीम" जिसमें तहसील के लेखपाल एवं तहसील के अधिकारियों के साथ साथ गोण्डा जनपद के जिलाधिकारी भी जुड़े हैं पर मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की एक फोटो भेजी है जिसमें योगी आदित्यनाथ पूरे हरे कपड़ों में जालीदार टोपी के साथ नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि "अल्लाह एक हैं" और फोटो के निचले हिस्से पर लिखा है कि अब वो दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी इस्लाम जिन्दाबाद और मजे की बात ये है कि लेखपाल फैय्याज के द्वारा ग्रुप पर फोटो भेजने के तुरन्त बाद जिलाधिकारी महोदय चौंक पड़े और पूछा " ये फैय्याज कौन है"।

लेखपाल पर अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही

मगर मजे की बात यह है कि लेखपाल महोदय के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई,जबकि जिलाधिकारी महोदय को चाहिए था कि लेखपाल को तुरन्त बर्खास्त करते हुए सख्त से सख्त मुकदमे के तहत उन्हें जेल भेजना चाहिए और ऐसा ना किये जाने पर आने वाले समय में ऐसे ही पद की गरिमा को खोते हुए कर्मचारी बिना सोचे समझे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ साथ संविधान का मजाक उड़ाते रहेंगे...

लेखपाल फैयाज खान सरकारी नौकरी में रहते हुए सोशल मीडिया पर एक सरकारी कर्मचारियों वाले WhatsApp ग्रुप पर जिसमें जिलाधिकारी गोण्डा जे.बी. सिंह के साथ तमाम तहसील करनैलगंज व जनपद के अधिकारी /कर्मचारी सदस्य हो पर लेखपाल की यह हिमाकत जिसने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की फर्जी फोटो डालकर इस्लामिक धर्म का प्रचार प्रसार का काम किया जो कि संज्ञेय अपराध है !

ग्रुप के जिम्मेदार सदस्यों ने साधी चुप्पी बात ऊपर तक पहुंचने पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही

मुख्यमंत्री की फर्जी फोटो डालने और एक धर्म विशेष के कपडे में योगी को दिखाने के पीछे लेखपाल की मंशा क्या थी ! ये तो जिलाधिकारी गोण्डा जे . बी . सिंह को संबंधित लेखपाल से जानना चाहिए और न्याय संगत धाराओ में उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए लेकिन उनका इस प्रकरण में चुप्पी साध लेना भी बहुत कुछ कह रहा है क्योंकि उनको एहसास है कि यह गलत है और इसीलिए उन्होंने ग्रुप में पोस्ट करके पूछा भी है कि ये फैय्याज़ कौन है.......?
यह जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग यही कयास लगा रहे हैं कि अगर बात ऊपर तक पहुंची तो हो सकती है बड़ी कार्रवाई !

Share this story