शरीर पर छिपकली गिरने का यह होता है मतलब सुन कर आप चौक जायेंगे

शरीर पर छिपकली गिरने का यह होता है मतलब सुन कर आप चौक जायेंगे

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)जब कभी भी छिपकली आपके घर या आस-पास दिखती है, तो आप एक दम से डर जाती होंगी और उसे उस जगह से भगाने लगती होंगी. लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार छिपकली का काफी महत्‍व है. कई संस्कृतियों में, छिपकलियों का शरीर के विभिन्‍न अंगों पर गिरना एक प्रतीकात्मक अर्थ भी होता है. किसी संस्‍कृती में इसका गिरना या तो अच्‍छा माना जाता है या फिर बुरा. शांस्‍त्रों के अनुसार यदि छिपकली सिर पर गिरे तो यह अच्‍छा नहीं बल्‍कि बुरा शगुन होता है. यह विवाद या झगड़े को इंगित करता है. इसके अलावा अगर छिपकली सिर के बीच में गिरे तो, यह बीमारियां लाता है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story