आपस में ही टूटने लगे हार्दिक पटेल की पार्टी वाले

आपस में ही टूटने लगे हार्दिक पटेल की पार्टी वाले
अहमदाबाद - PAAS यानि की पाटीदार आन्दोलन के लोग नाराज हैं उन्हें इस बात की नाराजगी है कि कांग्रेस ने जितना उन्हें कहा था उतना टिकट नहीं दिया है |PAAS ने 11 टिकट की उम्मीद की थी लेकिन अभी 6 ही टिकट मिले हैं | PAAS ने दिनेश ने कांग्रेस का खुलेआम विरोध करने की बात कही है | गुजरात का चुनाव जहाँ भाजपा के लिए बहुत बड़ी मुहीम है कांग्रेस पाटीदार आन्दोलन के जरिये गुजरात में अपनी पैठ जमाने की कोशिस कर रही है | शाम को समझौते की बात कांग्रेस करती है और टिकट के बटवारे के बाद से ही इसपर हंगामा हो गया | पास और कांग्रेस के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है | मारपीट और हंगामे के बीच राजकोट की रैली को हार्दिक पटेल ने रद्द कर दिया है | अब हार्दिक पटेल जिस तरह से कांग्रेस से समझौते के बीच में पाटीदार आरक्षण को लेकर समझौते की बात हुई थी लेकिन अब यही पाटीदार आन्दोलन आपस में टूट होती जा रही है |
पाटीदार आन्दोलन से जुड़े लोगों का कहना है कि बिना उन्हें बातचीत में शामिल किये ही टिकट का बटवारा कर दिया | कांग्रेस ने पाटीदार आन्दोलन से जुड़े दो लोगों को टिकट देने के बाद यह हंगामा शुरू हुआ |
दूसरी तरफ बीजेपी 134 लोगों को टिकट दे चुकी है | भाजपा के विजय रुपानी इस मामले में चुटकी ले रहे हैं | भाजपा हार्दिक और कांग्रेस के बीच हो रहे हंगामे पर राहत की सांस ले रही है |
हार्दिक पटेल ने अभी अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है कि वाकई वह अब आगे क्या करेंगे क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में वह कांग्रेस के साथ जाते हैं तो उन्हें अपने ही लोगों का विरोध सहना पड़ेगा और अगर नहीं जाते हैं तो पाटीदार अकेले के बलबूते पर गुजरात चुनाव में बहुत कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं है | और ऐसे में भाजपा की राह और भी आसन हो सकती है |

Share this story