गंजापन और सफेद बालों का अचूक इलाज है कलौंज

गंजापन और सफेद बालों का अचूक इलाज है कलौंज

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)कलौंजी को काला बीज काला केरावे और काले प्याज का बीज भी कहते हैं. अधिकतर लोग इसे प्याज का बीज ही समझते हैं क्योंकि इसके बीज प्याज जैसे ही दिखते हैं. इसका स्वाद हल्का कड़वा व तीखा और गंध तेज होती है. इसका प्रयोग विभिन्न व्यंजनों नान, ब्रेड, केक और आचारों में किया जाता है.कलौंजी लगभग हर घर में पाई जाती है इसलिये आप इसे आराम से अपनी सुंदरता निखारने के लिये यूज़ कर सकती हैं. क्‍या आप जानती हैं कि कलौंजी का बीज या फिर उसका तेल हमारे बालों को काला करने तथा गंजापन दूर करने में बड़ा काम आता है. यदि आपके बाल असमय सफेद हो रहे हैं या फिर तेजी से झड़ रहे हैं तो आप कलौंजी का पेस्‍ट किसी अन्‍य प्राकृतिक सामग्री के साथ मिला कर लगा सकती हैं. कलौंजी बालों की ग्रोथ बढाने तथा उन्‍हें मजबूत करने के लिये जाना जाता है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story