थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना ने खोली चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की पोल ।

थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना ने खोली चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की पोल ।

थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना ने खोली चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की पोल ।
जोनल मजिस्ट्रेट और पत्रकारों के आंकड़ों में अंतर आने की डर से बूथ के अंदर नही मिलता प्रवेश।

शिवकेश शुक्ला:मुसाफिरखाना/अमेठी:- आज सम्पन्न हो रहे नगर निकाय चुनाव में थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना राम राघव सिंह ने एक खास राज खोला । उन्होंने बड़े बेबाकी से बताया कि पत्रकारों के द्वारा पीठासीन अधिकारी से ली गई रीडिंग और सरकारी आकंड़ों में अंतर आता है । थानाध्यक्ष की माने तो चुनाव के आकड़ो में होता है बड़ा घपला। इनकी बातो को माना जाय तो कही न कही चुनाव में गड़बड़ी की बड़ी आशंका मानी जानी चाहिए। इनकी बातों का महत्व इसलिए भी है कि कानूनन इनको जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और इस स्तर के अधिकारी की जांच लगभग सही मानी जाती हैं।

Share this story