पद्मावती फ़िल्म को सेंसर बोर्ड से पहले पत्रकारों को दिखाने पर मुश्किल में पड़ सकते हैं निर्माता

पद्मावती फ़िल्म को सेंसर बोर्ड से पहले पत्रकारों को दिखाने पर मुश्किल में पड़ सकते हैं निर्माता

लखनऊ -फ़िल्म पद्मावती के मामले में अब अदालती कार्रवाई भी शुरू हो गई है । लखनऊ के अधिवक्ता ने एक परिवाद दाखिल करके पद्मावती फ़िल्म को सेंसर बोर्ड से पहले ही पत्रकारों को दिखाने को निर्माताओं द्वारा इसे सिनेमा एक्ट के उल्लंघन किये जाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में आपराधिक मामला चलाये जाने की मांग की है ।

  • पद्मावती फ़िल्म की स्क्रीनिंग को लेकर लखनऊ की कोर्ट में compalint ( परिवाद )दाख़िल।
  • अधिवक्ता अशोक पांडेय ने दाख़िल किया परिवाद ।
  • जूडिशल magistrate की कोर्ट में आज दाख़िल किया परिवाद।
  • परसों होगी मामले की सुनवाई।
  • परिवाद में ३ पत्रकारों। रजत शर्मा, अरनब गोस्वामी और वेद प्रताप वैदिक को सेन्सर बोर्ड से पहले फ़िल्म दिखाने को माना cinematography ऐक्ट की धारा 7(1) का उल्लंघन।

Share this story