महिलाएं को क्यों पसंद हैं यह लंबी वाली सब्जी

महिलाएं को क्यों पसंद हैं यह लंबी वाली सब्जी


महिलाएं को क्यों पसंद हैं यह लंबी वाली सब्जी
डेस्क -महिलाओं को यह लंबी और हरी हरी सब्जी दिखते ही भा जाती है ।इस सब्जी को सहजन कहते हैं । माना जाता है कि सहजन जानसन महिलाओं में अंदुरुनी ष्षक्ति देता है और उनमें नार्मल से ज्यादा उत्तेजना भर देता है वही सहजन में कुछ ऐसे भी तत्व पाए जाते है जो पुरुषों सेक्स पावर को बढ़ा देते हैं । यही नशी इस सब्जी से शारीरिक अंदुरुनी कमजोरी भी दूर हो जाती है जो रोजमर्रा जीवन की भागदौड़ की जिंदगी में शरीर को शारीरिक और मानसिक झटके सहने की शक्ति देता है ।
सब्जी की दुकान पर या आपने लंबी हरी-हरी सहजन की फलियां तो देखी होंगी, जिसे सुरजने की फली भी या कुछ क्षेत्रों में मुंगने के फली भी कहा जाता है। सहजन की यह फली केवल बढ़ि‍या स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत और सौंदर्य के बेहतरीन गुणों से भी भरी होती है ।

1त्वचा पर होने वाली कोई समस्या या त्वचा रोग के लिए सहजन बेहद लाभदायक है। इसकी कोमल पत्त‍ियों और फूलों को भी सब्जी के रूप में उपयोग किया जा सकता है, जो आपको त्वचा की समस्याओं से दूर रखकर जवां बनाए रहने में भी मददगार है।कोई स्किन इंफेक्शन को भी दूर कर देता है ।


2 महिलाओं के लिए सहजन का सेवन फायदेमंद होता है। यह माहवारी संबंधी परेशानियों के अलावा गर्भाशय की समस्याओं से भी बचाए रखता है और बेहतर सेहत प्रदान करता है। शारीरिक कमी को दूर करता है । यह खास करके कामकाजी महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है जो दिन भर की थकान के बाद एनर्जी खो बैठती है और इस वजह से दाम्पत्य जीवन मे भी दूरी बढ़ने लगती है ।


3 सहजन में विटामिन सी का स्तर उच्च होता है जो आपकी रोग प्रतरोधक क्षमता को बढ़ाकर कई बीमारियों से आपकी रक्षा करता है। तो अगर बीमारियों को दूर रखना है तो सहजन से दूरी न बनाएं।


4 बहुत ज्यादा सर्दी होने पर भी सहजन फायदेमंद है। इसे पानी में उबालकर उस पानी की भाप लेना बंद नाक को खोलता है और सीने की जकड़न को कम करने में मदद करता है।


5 सहजन का सेवन सेक्स पावर बढ़ाने में मदद करता है। इस मामले में यह महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए फायदेमंद है। पुरुषों में यह शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने और वीर्य को गाढ़ा करने में मददगार है।


6 गर्भावस्था के दौरान इसका सेवन महिलाओं और शि‍शु के लिए फायदेमंद होता है। गर्भावस्था में इसका सेवन करते रहने से शि‍शु के जन्म के समय आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है।

7 बवासीर जैसी समस्याओं का इलाज भी सहजन के पास है। इसका सेवन करते रहने से बवासीर और कब्जियत की समस्या नहीं होती। वहीं पेट की अन्य बीमारियों के लिए भी यह फायदेमंद है।

Share this story