रोज़ 1 कप प्याज़ की चाय पीने से होंगी ये बीमारियां दूर

रोज़ 1 कप प्याज़ की चाय पीने से होंगी ये बीमारियां दूर

डेस्क-(पियुश त्रिवेदि)प्‍याज हमारी सेहत के लिहाज़ से काफी अच्‍छा माना जाता है. आप इसे खाने में सलाद के रूप में खाइये या फिर इसे सब्‍जी के मसाले में पका कर खाइये यह हर रूप से आपकी सेहत को सुधारने में मदद करता है. प्‍याज खाने से कब्‍ज की समस्‍या, कोलेस्‍ट्रॉल, एनीमिया या फिर चाहे जो बीमारी हो, वह सब ठीक हो जाती है.अगर आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को और ज्‍यादा निखारने की सोंच रहे हैं तो प्‍याज़ की चाय पीना शुरु कर दीजिये.हमें आशा है कि आप इस तरह की चाय को कापी पसंद करेंगे. वैसे तो हर तरह की चाय के अपने अलग-अलग तरह के स्वास्थ्यवर्धक गुण होते ही हैं पर प्‍याज की चाय कुछ ज्‍यादा ही हेल्‍दी मानी जाती है.अगर डॉक्टर की सलाह के बाद इसे पिया जाए तो कई हेल्थ प्रॉब्लम्स में फायदा हो सकता है.

देखे आगे की स्लाईड

Share this story