जानें क्या कहता है दांतों के बीच का गैप

जानें क्या कहता है दांतों के बीच का गैप

डेस्क-(पियुश त्रिवेदि) कहते हैं ना सुंदरता का मापदंड पूरे शरीर से होता है, सिर के बाल से लेकर पैर के अंगूठे तक उस मापदंड में आते हैं और जो इस मापदंड में खरा उतरता है वो ही असल मामले में खूबसूरत होता है, इसलिए सुंदरता के लिए आपके दांतों का भी स्वस्थ और खूबसूरत होना काफी मायने रखता है लेकिन जब सामने के दांतों के बीच में गैप होता है तो अक्सर सुंदर से सुंदर लोग खिलखिलाकर हंसने में हिचकिचाते हैं. भले ही ब्यूटी के दृष्टिकोण से ये बात अच्छी ना मानी जाती हो लेकिन सामुद्रिक शास्त्र की नजर से ये कुछ और बात बयां करता है. दांतों की तुलना अनार के दानों से की जाती हैं. अगर गौर फरमाइए तो अक्सर वो ही अनार बहुत मीठा होता है जिसेक बीज बड़े होते हैं और जिनमें थोड़ा सा स्पेस होता है इसलिए जिनके दातों में गैप हैं उन्हें परेशान नहीं खुश होने की जरूरत है क्योंकि ऐसे लोग सुंदर तो होते ही हैं भाग्यवान भी होते हैं

देखे आगे कि स्लाईडस

Share this story