नाखून बता देते हैं शरीर में छिपी बीमारी, ऐसे पहचानें

नाखून बता देते हैं शरीर में छिपी बीमारी, ऐसे पहचानें

डेस्क-(पियुश त्रिवेदि)जब बीमारी की जांच के लिए टेस्ट की सुविधा नहीं होती थी, तब हकीम और वैद्य सबसे पहले हाथ के नाखूनों के रंग से बीमारी की जांच करते थे. विभिन्न शोधों में यह बात साबित हो चुकी है कि कई रोगों के पनपने के साथ-साथ नाखूनों का रंग अचानक बदलने लगता है. आइए आपको बताते हैं नाखूनों के रंग बदलने से कौन से रोग हो सकते हैं.
देखे आगे की सलईडे

Share this story