परिवार में रोज होते हैं झगड़े, कहीं ये कारण तो नहीं

परिवार में रोज होते हैं झगड़े, कहीं ये कारण तो नहीं

डेस्क-(पीयुश त्रिवेदि)प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसके परिवार में सुख-शांति बनी रहे. परिवार के सभी सदस्य आपस में मिलजुलकर रहें और उनके बीच प्रेम बना रहे लेकिन कई परिवारों में ऐसा हो नहीं पाता. . किसी न किसी बात को लेकर पारिवारिक सदस्यों में मनमुटाव बना ही रहता है. यदि आपके परिवार में भी ऐसा ही कुछ चल रहा है तो इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तुशास्त्र का मूल आधार दिशाएं होता है. यह बताता है कि आपका घर कैसा बनाया जाए।. वास्तु शास्त्र में उत्तर और पूर्व को दैवीय दिशाएं माना गया है और इनके मध्य की दिशा ईशान कोण कहलाती है. इन तीनों दिशाओं को साफ-स्वच्छ खुली और हवादार रखना चाहिए. इन दिशाओं की दीवारों पर लाल और पिंक रंग कभी न करें. पुराने समाचार पत्र डस्टबिन, भारी वस्तुएं, विद्युतीय उपकरण इस दिशा में बिलकुल नहीं होना चाहिए. टॉयलेट और किचन भी इन दिशाओं में न हो. यदि ऐसा कर रखा है तो मानसिक तनाव बना रहेगा.
देखे आगे कि स्लाईड

Share this story