2 दिनों में कील-मुहांसों से छुटकारा दिलाएंगे ये नुस्खे

डेस्क-(पीयुश त्रिवेदि)बढ़ती उम्र में हम सब ने कील मुहांसों की समस्या को झेला है जो एक समय के बाद अपने आप ही ख़त्म हो जाती है. हालांकि, हम में से कईयों ने इस समस्या को 20 से 30 साल तक भी झेला है. ऐसा तब होता है जब आपकी त्वचा की तेल ग्रंथियां काफी ज़्यादा सक्रिय हो जाती हैं और रोमक्षिद्रों को बंद कर देती हैं. तेल की मात्रा के बढ़ने के अलावा त्वचा की डेड सेल, टोक्सिन और गंदगी भी रोमक्षिद्रों को बंद कर सकती हैं जिससे कील मुहांसे हो जाते हैं.
देखे आगे कि स्लाईड

Share this story