पूजा के दौरान दीपक जलाने से होते हैं ये स्वास्थ्य फायदे

पूजा के दौरान दीपक जलाने से होते हैं ये स्वास्थ्य फायदे

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)हिंदु परंपरा में पूजा के दौरान दीपक जलाने की मान्यता है. दीपक वह पात्र है जिसमें घी या तेल रख कर सूत में ज्योति प्रज्वलित की जाती है. पारंपरिक तौर पर केवल मिट्टी के दीये जलाये जाते हैं लेकिन अब लोग घर में धातु के दीये भी जलाने लगे हैं. दीपक जलाने के पीछे बुजुर्ग तर्क देते हैं कि इससे घर का अंधकार दूर होता है. लेकिन इनके फायदों के बारे में विज्ञान में भी पुष्टि की गई है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story