पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने दिया इस मंदिर के देखरेख का निर्देश

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने दिया इस मंदिर के देखरेख का निर्देश
डेस्क - पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर को संवारने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर पहल की है | पकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम् निर्णय देते हुए कहा की मंदिर न केवल हिदुओं की आस्था से जुदा है बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत भी है और इसे बचाने में सरकार फेल रही है | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कटास राज मंदिर जिसकी आस्था हिदुओं से जुडी है उसके बारे में सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही संज्ञान लिया है | कटस राज किला के नाम से भी यह स्थान जाना जाता है और इसे सात पहाड़ों की श्रंखला के रूप में ,माना जाता है | इस मंदिर में जो मूर्तियाँ राखी गई है वह 51 मिलियन रुपीस की बताई जा रही है | पाकिस्तान के तीन सदसीय टीम ने नेपाल श्रीलंका और भारत से यह मूर्तियाँ लाइ थी |
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः इस मामले का संज्ञान लिया है और इस सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए सरकारी प्रयास पर अपना असंतोष व्यक्त किया है |
इस मंदिर के बारे में मान्यता है की इसे पांडवों ने बनाया था और यह भी मायता है की यहाँ कृष्ण ने अपने हाथों से शिवलिंग की स्थापना की थी | कटास राज मंदिर काफी खुबसूरत और पादियों के बीच बताया जाता है | इस मंदिर में भारत से श्रद्धालुओं के आने पर 1965 के युद्ध के बाद से रोक लगी थी और यह रोक 1984 तक जारी रही |पाकिस्तानी हिदू इस मंदिर में पूजा तो करते रहे लेकिन इसकी देखभाल नहीं कर पाए | लाल कृष्ण आडवानी भी इस मंदिर में 2005 में विजिट किये और मंदिर की दुर्दशा पर चिंता भी व्यक्त की थी |
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाकर यह जांच करने के निर्देश दिए हैं की इस मंदिर की देखभाल क्यों नही हो सकी |

Share this story