शरीर की कई बीमारियों को झट से दूर करता है लहसुन और शहद

शरीर की कई बीमारियों को झट से दूर करता है लहसुन और शहद

डेस्क-(पीयुश त्रिवेदि) मौसम बदलते ही लोगों को सर्दी-खांसी,, जुकाम, गले में इंफेक्शन जैसी कई बीमारी घेरने का खतरा दुगुना बन जाता है. ऐसे में यदि हम कुछ बातों को ध्यान देंगे तो इन बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है. लगभग सभी घरों के किचन में लहसुन और शहद तो जरूर रहते हैं, लेकिन दादी-नानी के घरेलु उपचार के बारे में जानेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे. लहसुन और शहद दोनो ही प्राकृतिक गुणों से भरपूर हैं. जहां लहसुन में कई प्रकार के औषधिय गुण होते हैं तो वहीं शहद में शरीर को जवां और ऊर्जा देने का काम करता है. लेकिन यदि दोनों को मिश्रण करके सेवन किया जाए तो आप कई बीमारियों से बच सकते हो. आज हम आपको बता रहे हैं लहसुन और शहद के मिश्रण का सेवन करने से आप किन किन रोगों से आप बच सकते हैं.
देखे आगे की स्लाईड

Share this story