क्या आप सड़क किनारे मिलने वाले इयरफ़ोन से गाने सुनते हैं तो होगा बड़ा नुकसान

क्या आप सड़क किनारे मिलने वाले इयरफ़ोन से गाने सुनते हैं तो होगा बड़ा नुकसान

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)हम में से अधिकांश लोग अच्छी क्वालिटी के महंगे इयरफ़ोन खरीदने से बचते हैं और इसके बजाय हम राह चलते किसी सड़क किनारे पटरी पर बैठे दुकानदार से काम चलाऊ इयरफ़ोन खरीद लेते हैं. जाहिर है अधिकतर लोग यह सोचते हैं ब्रांडेड इयरफ़ोन पर 400 रुपए खर्च करने की बजाय सड़क की पटरी से मात्र 50 रुपये में क्यों नहीं लें. बहुत कम लोग एक अच्छा इयरफ़ोन लेने के लिए समय, मेहनत और पैसा खर्च करते हैं. ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जब पटरी पर मिलने वाले इयरफ़ोन की आवाज अच्छी होती है और यह सस्ता होता है तो महंगा लेकर क्या हो जाएगा.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story