फटकारे गए डीआईओएस गोण्डा रामखेलावन ,जिला प्रशासन ने टाइट किये पेंच

फटकारे गए डीआईओएस गोण्डा रामखेलावन ,जिला प्रशासन ने टाइट किये पेंच

गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव )-शिक्षा को माफियाओं के हाथ बेचने वाले डीआईओएस गोण्डा राम खेलावन वर्मा को जिला प्रशासन ने जम कर फटकार लगाई है । सोमवार सुबह बुलाई गई बैठक में जिला प्रशासन ने जब डीआईओएस से एग्जाम सेंटर के बारे में पूछताछ की तो वह बगले झांकने लगे उन्हें इस बात का डर सताने लगा कि कही उनकी पोल न खुल जाए ।


सूत्र बताते है कि जिस तरह से सेंटर अलॉटमेंट के लिए डीआईओएस आफिस में डाटा फीडिंग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां अपनाई गई उससे राम खेलावन वर्मा पूरे जिले में एक्सपीज हो गए इनके खेल से पूरे जिले में मानक विहीन लेकिन खेल में शामिल होने वालों को इस अधिकारी ने सेंटर एलाटमेंट के लिए खेल कर नवाजा वहीं कई ऐसे रहे जो मानक को तो पूरा करने के बावजूद 'खेल' में शामिल न होने के कारण बाहर हो गए ।


इसका कारण यह रहा कि जिले में आपत्तियों की बाढ़ आ गई ।
सूत्रों का यहां तक कहना है कि डीआईओएस राम खेलावन वर्मा को सुबह की मीटिंग में प्रशासन ने फटकार कर पूरी तैयारी के साथ आने को कहा ।


गोण्डा इस समय नकल माफियों की मकड़जाल में पूरी तरह से फंसे होने का दंश झेल रहा है । इस बदनामी को दूर करने के लिए प्रशासन कदम उठाता है तो उसमे राम खेलावन जैसे दागी अधिकारी जो गोण्डा से एक बार पहले भी बाहर किये जा चुके हैं लेकिन जिले के सक्रिय माफियाओं की पहली पसंद बने इस बदनाम अधिकारी को बार -बार प्रशासन की नाक में दम करने लाया जाता है ।


प्रशासन की नजरें अब इस दागी डीआईओएस की तरफ टेढ़ी हुई हैं लेकिन देखने वाली बात यह है कि शिक्षा माफिया अपने खेल में पास होता है या प्रशासन जिसके कंधे पर गोण्डा में नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी है ।

Share this story