अगर गर्भावस्था में माँ करती है ये गलतिया तो बच्चे पैदा होते है किन्नर

आपको आसपास कई किन्नर मिल ही जाएंगे. कहीं ट्रेनों पर तो कहीं सड़क पर ही गाते बजाते और मांगते हुए। किन्नरों को कोई नौकरी नहीं देता है इस कारण ये अधिकतर मांग कर ही गुजारा करते है. ऐसी मान्यता है कि किन्नरों की बद्दुआ कभी नहीं लेनी चाहिए वरना वो जरूर सच हो जाती है. किन्नरों में आधे गुण पुरुष के और आधे गुण महिलाओं के होते है जो समाज से इनको अलग करते है. आपके दिमाग में एक बात तो जरूर आती होगी कि आखिर किन्नर पैदा कैसे होते है. इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ें और जाने क्या होता है किन्नर रूप मे जन्म लेने का कारण.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story