क्या आप को पता कुत्ते क्यों भागते है गाड़ी के पीछे

क्या आप को पता कुत्ते क्यों भागते है गाड़ी के पीछे

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)...आपने कई बार कुत्तों को गाड़ियों क पीछे जरूर भागते हुए देखा होगा आपके भी साथ कभी ना कभी जरूर घटना जरूर हुई होगी इस घटना के बाद सबकी तरह आपके मन में भी कई तरह के सवाल आते है अगर आप कार से है तो कोई बात नहीं पर कभी कभी जब कोई बाइक होता है तो वो कभी कभी इतना डर जाता है कि उसके समझ नहीं आता है कि वो क्या करें और दुर्घटना भी होने के चांस रहते है अगर आपको गाढ़ी के पीछे भी कुत्ते दौड़ते है तो आपको बता दें कि उनकी आपसे या आपकी गाड़ी से कोई दुश्मनी नहीं होती है बल्कि आप ये आदत कुत्तों की फितरक कह सकते है
आपको बता दें कि इसकी जब जांच की गई तो एक वैज्ञानिक कारण निकल कर सामने आया है जो आपको बताएगा कि कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों दौड़ते है


अपना इलाका बनाते है कुत्ते


अपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी की इलाका कुत्तो का होता है जी हां ये बात बिल्कुल सही है दरअसल कुत्तों की एक खासियत होती है कि वो जहां रहते है वहां एक एरिया निर्धारित कर लेते है और उसमें आने वाले कुत्तों के ऊपर वो भोंकना शुरु कर देते है

Image result for कुत्ते hd pic

Share this story