कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स अपनाइये नही तो होंगे दुर्घटना के शिकार

कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स अपनाइये नही तो होंगे दुर्घटना के शिकार

कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स

डेस्क (पंडित दयानंद शास्त्री ) -यदि रसोईघर के सामने या नजदीक में शौचालय हो तो दुर्घटना या ऑपरेशन के संयोग बनते हैंभूलकर भी घर के उत्तर पूर्व कोने में झाड़ू जूते चप्पल रखने का स्टैंड या कचरा नहीं रखना चाहिए। इससे घर का तरक्की एकदम रुक जाता है और बच्चों के विकास बिल्कुल ठप हो जाता है
जिस घरों में टीवी या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद पड़े हो उस घर या कमरे में बच्चे कदापि नहीं पढते।

घर का मुख्य द्वार टूटा या तिरछा नहीं होना चाहिए घर में रसोई के प्रवेश द्वार के सामने बेडरूम का प्रवेश द्वार हो तो पति पत्नी के बीच बहुत प्रेम रहता है
रसोईघर में चप्पल पहनकर ना घूमें ।
रसोई में चप्पल पहनकर घूमने वाले के घर में शारीरिक तकलीफें और अत्यधिक खुला रहता है।
सूर्य, ब्रह्मा, विष्णु और शिव के मंदिर के सामने मकान नहीं बनाना चाहिए।
दुर्गा मंदिर के पास मकान नहीं बनाना चाहिए.. जैन मंदिर के पीछे मकान नहीं बनाना चाहिए..
घर में कदापि दो मंदिर नहीं रखने चाहिए घर में टूटा हुआ दर्पण नहीं रखना चाहिए।
घर में खंडित देवी देवताओं की मूर्ति रखने से मकान मालिक को तकलीफ से हो सकती है।
घर में प्रवेश द्वार के सामने झाड़ू कूड़ादान कदापि नहीं रखना चाहिए। ऐसे घर में कितना भी धन आएगा ओर पानी के जैसा बहके चला जाएगा।
पूजा घर में अंधेरा शत्रु और बीमारी का सूचक करता है ।पूजा घर में प्राकृतिक ऊर्जा और लाइट अवश्य आना चाहिए।
आपका दिन मंगलमय हो ।।

Share this story