कोई नहीं पहन पायेगा सचिन की 10 नंबर की जर्सी BCCI ने किया रिटायर

कोई नहीं पहन पायेगा सचिन की 10 नंबर की जर्सी BCCI ने किया रिटायर

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी )....भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जर्सी नंबर 10 को अनौपचारिक तौर पर रिटायर करने निर्णय लिया है अब टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर इसे नहीं पहनेगा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे बीसीसीआई का ये फैसला सचिन को सम्मान देने के लिए है सचिन तेंदुलकर नवंबर 2013 में रिटायर हुए थे 24 साल के क्रिकेट करियर में 10 नंबर की जर्सी उनकी पहचान रही पाकिस्तान के खिलाफ 10 मार्च 2012 को वन डे मैच में उन्होंने आखिरी बार 10 नंबर की जर्सी पहनी थी 2017 में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कोलंबो में अपने पहले वन डे मैच में 10 नंबर की जर्सी पहनने का निर्णय लिया हालांकि शार्दुल कुछ खास नहीं कर सके केवल दो वन डे मैच खेलने के बाद वह टीम से भी बाहर हो गए दो वन डे में वह महज एक विकेट ही ले सके

Image result for  सचिन की 10 नंबर की जर्सी  hd

देखे आगे की स्लाइड

Share this story