मोबाइल की बैटरी फटने से पहले मिलते हैं ये संकेत संभल जाएं

मोबाइल की बैटरी फटने से पहले मिलते हैं ये संकेत संभल जाएं

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)...मोबाइल की बैटरी फटने के संकेत आज कोई भी ऐसा व्‍यक्ति नहीं है जो मोबाइल फोन के बिना अपना जीवन व्‍यतीत करता हो आजकल शायद ही कोई ऐसा व्‍यक्‍ति होगा जिसके पास स्‍मार्टफोन नहीं होगा कई बार ये स्‍मार्टफोन जिंदगी के लिए खतरा बन जाता है मोबाइल का जितना फायदा है उतना ही नुकसान भी है आपने फोन की बैटरी फटने के हादसों के बारे में तो सुना ही होगा आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं जिनमें फोन की बैटरी फटने के कारण लोगों की मौत हो गई या उनके शरीर का कोई हिस्‍सा बुरी तरह से जख्‍मी हो गया था क्‍या आपने कभी सोचा है कि फोन की बैटरी अचानक से क्‍यों फट जाती हैं और इससे पहले मोबाइल की बैटरी फटने के संकेत आपको क्‍या मिलते हैं

मोबाइल की बैटरी फटने के संकेत

– लिथियम आयन ये बनी बैटरियां चार्ज करने पर गर्म हो जाती हैं ऐसे में इन्‍हें कम यूज़ करने भी ये बहुत ज्‍यादा हीट करती हैं अगर आपके फोन की बैटरी बहुत ज्‍यादा गर्म हो रही है तो इसे तुरंत बदल दें वरना ये कभी भी फट सकती है

– अगर आपके स्‍मार्टफोन की बैटरी फूल गई है तो ये कभी भी फट सकती है बेहतर होगा कि आप अपने स्‍मार्टफोन की फूली हुई बैटरी को जल्‍द से बदल दें वरना ये आपकी जान को खतरा भी बन सकती है

देखे आगे की स्लाइड

Share this story