गुड़हल एक फूल आपकी जिंदगी बदल देगा

गुड़हल एक फूल आपकी जिंदगी बदल देगा

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)गुड़हल एक फूल आपकी जिंदगी बदल देगा गुडहल से बनी चाय को प्रयोग सर्दी-जुखाम और बुखार आदि को ठीक करने के लिये प्रयोग की जाती है.गुड़हल के फूल का अर्क दिल के लिए उतना ही फायदेमंद है जितना रेड वाइन और चाय.विज्ञानियों के मुताबिक चूहों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि गुड़हल का अर्क कोलेस्ट्राल को कम करने में सहायक है. इसलिए यह इनसानों पर भी कारगर होगा. डायटिंग करने वाले या गुर्दे की समस्याओं से पीडित व्यक्ति अक्सर इसे बर्फ के साथ पर बिना चीनी मिलाए पीते है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक मूत्रवर्धक गुण होते हैं.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story