सर्दियों में खाये मूगफली नहीं होगी ये समस्या

डेक्स(प्रभास त्रिपाठी )...मूंगफली खाना तकरीबन हर किसी को पसंद होता है सर्दियों का मौसम आते ही बाजारों में मूंगफली के दूकानों की भरमार दिखने लगती है मूंगफली स्वाद में काफी अच्छा होता है और यहाँ हर भारतीय घरों की रसोई में मूंगफली रखी जाती है हलांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्दियों में इसका इस्तेमाल अधिक किया जाता है मूंगफली में अन्य फलीदार खाद्य पदार्थों की तरह ही प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है इसके अलावा इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते है लेकिन ज्यादातर लोग मूंगफली खाने के फायदे के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में मूंगफली खाने से आपको क्या फायदा हो सकता है

त्वचा के लिए अच्छा होता है

यह जानना काफी दिलचस्प है कि मूंगफली के छोटे दाने आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं मूंगफली में मौजूद रिसवेराट्रोल त्वचा को हाइड्रेट करके फिर से भर देते हैं जिससे आपकी स्किन अधिक चमकने लगती है

वजन बढ़ने से रोकता है


स्नैक्स के रूप में मूंगफली का उपयोग किया जा सकता है क्योंकि इसमें कम कैलोरी होती है और मुट्ठीभर मूंगफली खाने से पेट पूरी तरह भर जाता है जिससे आप अधिक कैलोरी और फैट युक्त खाने से बच जाते हैं इसकी वजह से आपका वजन नहीं बढ़ पाता है

Related image

देखे आगे की स्लाइड

Share this story