उत्साहित मायावती ने कहा बैलेट से कराओ चुनाव ,भाजपा नही आयेगी पावर में

उत्साहित मायावती ने कहा बैलेट से कराओ चुनाव ,भाजपा नही आयेगी पावर में

डेस्क -नगर निगम के चुनाव में थोड़ी सफलता ने मायावती को एक बार फिर से उत्साहित कर दिया है । मायावती को मिले नगर निगम के दो सीटों में मिली सफलता पर मायावती ने कहा है कि अगर भाजपा को को अपने ऊपर और लोकतंत्र पर भरोसा है तो आने वाले भविष्य के चुनाव 2019 में चुनाव को बैलेट पेपर से कराया जाए । मायावती ने कहा है कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए तो भाजपा कभी पावर में नही आ सकती ।

ज्ञात हो कि बसपा सहित कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम में कमी को लेकर चुनाव आयोग सहित सुप्रीम कोर्ट तक मे कई सारे पिटीशन दायर कर रखे हैं ।
चुनाव आयोग द्वारा भी सभी राजनीतिकी दलों को बुलाकर कहा गया था कि वह बताएं कि ईवीएम में टेम्परिंग कैसे की जा सकती है । लेकिन कोई भी राजनीतिक दल यह तक कि बसपा भी यह नही प्रूफ कर पाई की ईवीएम में टेम्परिंग कैसे की जा सकती है ।अब मायावती का स्टेटमेंट पूरी तरह से पोलिटिकल स्टेटमेंट माना जा रहा है ।

हताश हैं मायावती कहा भाजपा ने
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा मायावती का आरोप निराधार है यह वही मायावती की बसपा है जो इसी ईवीएम के चलते 2007 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई थी । नगर पंचायतों में जहां बैलेट पेपर के जरिये चुनाव कराए गए वहां भी यह भाजपा से काफी पीछे नजर आ रही हैं । मायावती लोगों में भ्रम फैला रही हैं चुनाव आयोग ने जब सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम में टेम्परिंग को प्रूफ करने को बुलाया था तब भी वहां कोई भी दल इसे साबित नही कर पाया । मायावती हताश और निराश है इसलिए ऐसा बयान दे रही हैं ।

हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस ईवीएम पर मायावती आरोप लगा रही हैं इसी ईवीएम ने बसपा को अलीगढ़ और मेरठ के नगर निगम की सीटें जीत कर दी है ।

Share this story