अंतरराष्ट्रीय चित्रांश दिवस पर लखीमपुर में होगा सम्मान समारोह

अंतरराष्ट्रीय चित्रांश दिवस पर लखीमपुर में होगा सम्मान समारोह


देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जयंती के अवसर पर लखीमपुर कायस्थ परिवार सम्मान समारोह आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय चित्रांश दिवस मनाएगा।कार्यक्रम आइडियल इंस्टिट्यूट, 247 शाहपुरा कोठी लखीमपुर में आयोजित होगा।
हाल में सम्पन्न हुए निकाय चुनाव में लखीमपुर से भाग्य आजमा रहे कायस्थ नेताओ को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।साथ ही गोष्ठी कर सभासद प्रत्याशियों की असफलता के महत्वपूर्ण विन्दुओ पर चर्चा और आगामी चुनाव में हर कायस्थ प्रत्याशी की विजय के लिए चित्रांश नैतिक जिम्मेदारी व मेहनत का संकल्प लेंगे।इसबार शहर से 9 सभासद प्रत्याशियों में अंशुमान माथुर को सफलता मिली है और मंजू श्रीवास्तव, हिमांशू सक्सेना, मीना पांडिया, सरज श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, मनोज माथुर, कुलदीप श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव और सीतापुर से अध्यक्ष पद के लिए ललित श्रीवास्तव चंचल को महज कुछ अंतर से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
इस सम्मान समारोह में नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी की लखीमपुर इकाई समेत कई कायस्थ संगठन शिरकत करेंगे।

Share this story