निसान कार कम्पनी ने किया भारत पर 5000 करोड़ रुपए का मुकदमा

निसान कार कम्पनी ने किया भारत पर 5000 करोड़ रुपए का मुकदमा

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी).... कार निर्माता कंपनी निसान ने भारत के ख‍िलाफ 5000 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है कंपनी ने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू कर दी ह निसान का आरोप है कि भारत ने उसे इंसेंट‍िव के तौर पर 5000 करोड़ रुपये का भुगतान करना थ जो नहीं किया गया है समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक कंपनी ने इस नोटिस में तमिलनाडु सरकार से बकाया इंसेंटिव की मांग की ह बता दें कि कंपनी ने साल 2008 में तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता किया था इसमें राज्य में कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर करार हुआ थ इस मामले में पहली सुनवाई दिसंबर के मध्य से शुरू हो सकती है ये पहली बार नहीं है कि जब निसान ने भारत पर ऐसा आरोप लगाया है इससे पहले कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीगल नोटिस भी भेज चुकी है

निसान कार कम्पनी ने किया भारत पर 5000 करोड़ रुपए का मुकदमा

देखी आगे की स्लाइड

Share this story