घर बैठे मिलेगा सस्ता प्याज बस करना होगा ये काम

घर बैठे मिलेगा सस्ता प्याज बस करना होगा ये काम

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग जल्द ही घर बैठे सस्ता प्याज खरीद सकेंगे. उपभोक्ता मंत्रालय ने ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें नैफेड से प्याज लेकर लोगों तक सस्ता प्याज पहुंचाने के निर्देश दिए है. आपको बता दें कि दिल्ली में कम सप्लाई की वजह से रिटेल में प्याज की कीमतें 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. देश के अन्य हिस्सों में भी ये 50-70 रुपये प्रति किलो मिल रही है.कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय की ई-कामर्स कंपनियों के साथ बैठक हुई है. इस बैठक में बिग बास्केट, ग्रोफर्स, रिलायंस फ्रेश जैसी कंपनियों को निर्देश दिए है कि नैफेड से प्याज लेकर ग्राहकों को सस्ता प्याज पहुंचा जाये. नैफेड बाजार से 10,000 टन प्याज खरीदेगा.नाफेड 800-1000 टन प्याज खरीद कर चुका है. प्राइस स्टेबेलाइजेशन फंड से नैफेड प्याज खरीद रही है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story