अब अंतर्राष्ट्रीय मंच से मुशर्रफ़ घोषित होगा आतंकवादी

अब अंतर्राष्ट्रीय मंच से मुशर्रफ़ घोषित होगा आतंकवादी

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो लश्कर सरगना हाफिज सईद के सबसे बड़े समर्थक हैं. मुशर्रफ के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय जगत में हलचल है. मुशर्रफ जब हाफिज और उसके संगठन जमात-उत-दावा के पक्ष में तकरीरें कर रहे थे, उसके ठीक बाद पाकिस्तान के ही एक प्रांत बलूचिस्तान से आवाज उठी. बलूच लोगों के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ा रहीं प्रोफेसर नायला बलूच कादरी ने कहा कि अब तो साफ है कि परवेज मुशर्रफ एक आतंकी और उसके संगठन को बढ़ावा दे रहे थे. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका को अब आगे आना चाहिए. अमेरिका को न केवल आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है, बल्कि परवेज मुशर्रफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story