टीपू सुल्तान एक शासक जो पहनता था राम नाम की अंगूठी जाने पूरा इतिहास

टीपू सुल्तान एक शासक जो पहनता था राम नाम की अंगूठी जाने पूरा इतिहास

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी )....महान योद्धा टीपू सुल्तान मैसूर कॆ सबसॆ महान शासक थॆ टीपू सुल्तान का जन्म 20 नवम्बर 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली बंगलौर से लगभग 33 किमी उत्तर मे हुआ था उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था उनके पिता का नाम हैदर अली और माता का नाम फ़क़रुन्निसा था उनके पिता मैसूर साम्राज्य के सैनापति थे जो अपनी ताकत से 1761 मे मैसूर साम्राज्य के शासक बने टीपू को मैसूर के शेर के रूप में जाना जाता है योग्य शासक के अलावा टीपू एक विद्वान कुशल़ य़ोग़य सैनापति और कवि भी थे टीपू सुल्तान ने हिंदू मन्दिरों को तोहफ़े पेश किए मेलकोट के मन्दिर में सोने और चांदी के बर्तन है जिनके शिलालेख बताते हैं कि ये टीपू ने भेंट किए थे


कैसे पड़ा नाम टीपू सुल्तान


टीपू सुल्तान का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था टीपू के पिता एक दिन ऐसे ही उन्हें टीपू कहकर पुकारने लगे उनके दिमाग में यह नाम वहां के एक मस्तान से मिलने के बाद आया था जिसका नाम टीपू मस्तान औलिया था
मैसूर का शेर के नाम से प्रसिद्ध थे टीपू सुल्तान
टीपू सुल्तान 15 साल की उम्र से अपने पिता के साथ जंग मे हिस्सा लेने की शुरवात कर दी थी जिसके बाद से उन्हें मैसूर का शेर कहा जाने लगा था टीपू गुरिल्ला युद्ध से जंग लड़ने मे माहिर थे

देखे आगे की स्लाइड

Share this story