इन दिशा में बनी रसोई देती है समस्याओं को जन्म साथ ही वह भोजन बनजाता है श्राप

इन दिशा में बनी रसोई देती है समस्याओं को जन्म साथ ही वह भोजन बनजाता है श्राप

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी) हिन्दू धर्म में हर चीज़ का वैज्ञानिक स्वरुप होता है फिर चाहे वो घर से जुडी बात हो यह जिन्दगी से जुड़े क़ोई भी बात हो और इन्ही बीच आप के घर में भी होता है इसका प्रभाव घर में सबसे महत्‍वपूर्ण होती है रसोई यदि रसोई वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में बनी हो तो उसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है क्यूंकि घर की स्त्री जो खाना बनाती है वो उस समय खाना नहीं बनाती बल्कि साथ ही वो उसमे अपनी उर्जा भी डालती है और वो उर्जा उसकी सोच जो खाना बनाते समय उत्पन्न होती है उस के ऊपर निर्भर करती है तो जानिए वास्‍तु के अनुसार रसोई के नियम और फायदे.
देखे आगे स्लाइड्स

Share this story