Paytm लाया खुश खबरी लेकर आया FasTag

Paytm लाया खुश खबरी लेकर आया FasTag

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)अगर आपको रोजाना ऑफिस जाते वक्त टोल प्लाजा से गुजरना होता है तो आप यहां पर लगने वाले समय को बचा सकते हैं. इसके लिए आप फास्टैग डिवाइस ले सकते हैं. एसबीआई समेत कई बड़े बैंकों के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने भी फास्टैग लाने की घोषणा की है. बैंक ने पूरे देश के सभी राजमार्गों पर टोल शुल्क देने को आसान बनाने के लिए पेटीएम फास्टैग को शुरू किया है।पेटीएम फास्टैग एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइ‍डेंटिफिकेशन तकनीक पर आधारित एक टैग है. इसे कई बार यूज किया जा सकता है. दरअसल फास्टैग एक डिवाइसनुमान सेंसर होता है जिसे आपको अपनी कार के विंडस्क्रीन पर लगाना होता है. अगर आपकी कार पर यह टैग लगा होगा तो आप टोल प्लाजा पर बिना रुके गुजर सकेंगे. यह टैग टोल प्लाजा पर लगे सेंसर से कनेक्ट होता है और अपने आप ही आपका टोल भर देता हैमौजूदा समय में पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए पेटीएम फास्टैग उपलब्ध कराने की खातिर कार कपंनियों के साथ बात कर रहा है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story